कालाढूंगी।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल कालाढूंगी इकाई व युवा इकाई ने कोरोना से की जा रही जंग में दिन रात मेहनत करने व कोरोना योद्धा बनकर मैदान में डटे रहने पर कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा, अमित मिश्रा को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से नवाजा। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डा, अमित मिश्रा व उनकी पूरी टीम की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें सम्मान पत्र सौंपा। इससे पहले भी देवभूमि व्यापार मंडल इकाई व युवा इकाई द्वारा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र दिया जा चुका है। इस दौरान नगर इकाई अध्यक्ष पुष्कर खनायत, युवा अध्यक्ष भुवन पांडे, सभासद हरीश मेहरा, संजय बुधलाकोटी, दीपक बनोला, कैलाश बुधलाकोटी, राजेंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत सहित डा, कल्पना किरन, डा, प्रियंका, दिगंबर सिंह रावत, योगेश कार्की, दिव्यांशु शर्मा आदि स्वास्थ्य कर्मी व व्यापारी उपस्थित थे।