उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-: ऐसे बोझ से लदे चल रहे थे रेल पटरी पर, और आने वाली थी ट्रेन, रेलवे सुरक्षा बल ने इस तरह से की कार्यवाही।।

हल्द्वानी

अपनी चाल में मस्त सिर पर पशुओं के लिए चारा लेकर जाते हुए लोगों को देखकर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आ रही ट्रेन के बाबत उन्हें जागरूक किया एवं नसीहत देते हुए कहा कि अगली बार रेल पटरी के ऊपर सर पर बोझ रखकर यदि इस

तरह से जाते हुए पाए जाओगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आज सुबह रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग समूह बनाकर रेल पटरियों के पास इकट्ठे हैं जिस पर उन्होंने तुरंत काठगोदाम से हल्द्वानी के मध्य अभियान चलाते हुए रेल पटरी के किनारे बैठकर गपशप कर रहे एवं समूह बनाकर बैठे लोगों को कड़ी चेतावनी दी तथा कहा कि यदि रेल पटरी को किसी भी तरह से हानि पहुंचाई जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी इस दौरान जैसे ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम हल्द्वानी और मोती नगर के बीच में पहुंची तो उन्हें रेल पटरी पर चलते हुए पशुओं के लिए चारा लेकर जाते हुए दो युवक दिखाई दिए जिस पर रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों की जमकर फटकार लगाई और आइंदा से रेल पटरी के ऊपर ना

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी)आयुक्त को मिली नव निर्वाचित ग्राम प्रधान की शिकायत, ओबीसी प्रमाण पत्र निरस्त, कार्रवाई के निर्देश ।

चलने की नसीहत दी रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने बताया कि इस घटना के कुछ समय बाद ही इस मार्ग से रेल गुजरने वाली थी यदि समय रहते इस तरह की कार्रवाई नहीं की जाती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी इस दौरान उन्होंने इंदिरा नगर आंवला गेट तथा गोरापडाव क्षेत्र में भी लोगों को रेल कोचो पर पथराव ना करने के लिए जागरूक भी किया रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम द्वारा हल्द्वानी- लालकुआं स्टेशनो के मध्य स्थित रेलवे गेट सं0 52/C से 49/AC के मध्य रेल लाइन के किनारे रहने वाले लोगो को रेल पटरी पर अनावश्यक रूप से न बैठने, रेल पटरी पर गंदगी ना फैलाने, एव॔ ट्रेनों पर पत्थरबाजी न करने तथा रेलवे पटरी से अनावश्यक छेड़छाड़ न करने तथा बंद रेलवे फाटक के नीचे से न गुजरने बाबत जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया | इस दौरान अभियान टीम ने कहा कि यदि रेल कानून का यदि उल्लंघन किया गया तो रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।

Ad Ad
To Top