रुद्रपुर में एक लोमहर्षक कांड में दामाद ने अपने सास-ससुर और साली को जमीन हड़पने के लिए हत्या कर दी यह मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप का बताया जाता है
बरेली में जमीन हड़पने को लेकर दामाद ने एक साल पूर्व
अपने सास-ससुर और दो सालियों को मौत के घाट उतार दिया था और उन्हें घर ही
दफना दिया था। मामला तब खुला जब जमीन का बटाईदार रुद्रपुर में आकर परिजनों से मिलने के लिए उनके मकान पर पहुंचा। पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी व उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार हीरालाल 55 वर्ष, उसकी पत्नी हेमवती 45 वर्ष और दो बेटियां पार्वती 24 वर्ष और दुर्गा 20 वर्ष ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में निवास करते थे। उन्होंने अपनी सबसे बड़ी बेटी लीलावती की शादी नरेन्द्र गंगवार से की थी। शादी की बाद से नरेन्द्र भी उनके पास रहता था। लेकिन 2015 में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ। नरेन्द्र और उसकी पत्नी लीलावली पूरी प्रॉपर्टी हडड़पना चाहते थे लेकिन हीरालाल प्रॉपर्टी देने से से इनकार कर दिया।
जिसके बाद आरोपी नरेंद्र अलग रहने लगापुलिस के अनुसार हीरालाल के दामाद नरेंद्र की शुरू से अपने ससुर की मीरगंज में स्थित 14 बीघा जमीन पर नजर थी। जिसको लेकर उसने तानाबाना बुना और पत्नी लीलावती को विश्वास में लेकर अपने मित्रों विजय और दुर्गा प्रसाद के साथ मिलकर चारों की हत्या को अंजाम दिया। और मकान के ही अंदर शब को दफना दिया । पुलिस ने इस मामले में दामाद नरेंद्र, विजय, दुर्गाप्रसाद और पत्नी लीलावती को गिरफ्तार कर लिया है
तथा उनकी निशानदेही में राजा कॉलोनी में ससुर हीरालाल के घर मे खुदाई शुरू की। खुदाई करने के कुछ देर बाद चारों शव ससुर हीरालाल, सास हेमवती, साली पार्वती और दुर्गा की लाश सड़ी गली अवस्था में मिल गयी। जिसके बाद पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।