उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: एक घंटे तक सभी की सांसे रही थमी, कड़ी मशक्कत के बाद रामनगर कोतवाली के जांबाज सिपाही ने कोसी बैराज के टावर पर चढ़े व्यक्ति को उतारा,देखें वीडियो ।

रामनगर।
आत्महत्या के मकसद से कोसी बैराज के पुल पर चढ़े एक अधेड़ के लिये कोतवाली पुलिस के सिपाही नसीम अहमद फरिश्ता साबित हुये ओर बमुश्किल उसके प्राण बचाये जा सके। शनिवार को 11 बजे मोलेखाल, अल्मोड़ा निवासी 70 वर्षीय राम सिंह कोसी बैराज के टावर पर चढ़ गया। आनन-फानन में मोके पर पहुंचे कोतवाल रवि कुमार सैनी, एसआई हरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, नसीम अहमद, मुकेश नेगी, चालक धर्मवीर सिं ने उसे नीचे उतरने के लिये काफी कहा मगर वह नही उतरा इतने में अदम्य साहस का परिचय देते हुए कोतवाली में तैनात कांस्टेबल नसीम अहमद ने अपने प्राणों की चिंता किये बिना दूसरे छोर से पुल पर चढ़ गये ओर इनकी हिम्मत से प्रोत्साहित होकर कोतवाली के दूसरे कांस्टेबल मुकेश नेगी व ट्रैफिक पुलिस के सिपाही संतोष सिंह भी पुल पर चढ़ गये ओर राम सिंह को दबोचकर अपने प्राण खतरे में डालकर जैसे तैसे कड़ी मेहनत के बाबजूद नीचे ले आये।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(लालकआं) सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम ।।

गौरतलब रहे कि कुछ वर्ष पूर्व भी लखनपुर में पानी की टँकी पर आत्मदाह करने वाले स्व.रोहित पांडे को नसीम अहमद के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये टँकी पर चढ़कर पानी का भीगा कट्टा डालकर उनके शरीर को आग की लपटों से बचाकर टँकी से नीचे लाने का सराहनीय कार्य किया गया था। आज घटित घटना में राम सिंह के प्राण बचाने के लिये उपरोक्त तीनो पुलिसकर्मियों सहित रामनगर कोतवाली पुलिस की सर्वत्र सराहना की जा रही है। था पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला एवं कोतवाल रवि सैनी ने इन पुलिसकर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इनके साहस की तारीफ की। इस घटना के चलते हल्द्वानी को आने जाने वाला राजमार्ग करीब 1 घंटे तक बंद रहा ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) गुलदार का खौफ: चवथ क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ा, दो अनुभवी शिकारी लगाए गए ।।

Ad Ad
To Top