पिथौरागढ़।

नहीं रुक रहा है वन्य जीव मानव संघर्ष , सीमांत जनपद में एक और हुई महिला की मौत, परिजनों में कोहराम, महिला का हुआ शव बरामद, आदमखोर से निजात दिलाने की ग्रामीणों ने की मांग ।
उत्तराखंड में वन्यजीव एवं मानव संघर्ष की घटनाओं के थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला जिला मुख्यालय के नजदीक कनालीछीना ब्लाक के सिरोली गांव का है जहां बीती रात एक महिला तुलसी देवी घर के बरामदे से लापता हो गई। ग्रामीणों एवं राजस्व पुलिस के साथ वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान के तहत रात्रि में करीब 10:30 बजे उपरोक्त महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल से बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज शाम के समय महिला घर के आंगन में थी तभी गुलदार ने घर पर महिला पर हमला कर उसे जंगल में खींच ले गया लापता महिला के चप्पल मौके पर ही मिले जबकि कई स्थानों पर खून के निशान देखने को मिले हैं महिला के ना मिलने पर परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी तथा गुलदार के द्वारा इस घटना को अंजाम दिये जाने की संभावनाओं के बाद वन विभाग राजस्व विभाग एवं ग्रामीणों ने जंगल में ढूंढ खोज की तो रात्रि में 10:30 बजे महिला का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद हुआ।

उप प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र ने बताया कि महिला की लाश मिल गई है तथा पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है वन विभाग उपरोक्त गांव में पिंजड़ा लगाने की तैयारी कर रहा है।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में तेंदुए के हमले की यह दूसरी घटना है।पिछले सप्ताह एक गांव में तेंदुए ने कलावती देवी को अपना निवाला बना लिया था। सिरोली के ग्राम प्रधान मनोज सिंह सिरोला ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उपरोक्त गुलदार से निजात दिलाए जाने की मांग की है।




