देश

बड़ी खबर-:एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची उत्तराखंड, ऑक्सीजन की कमी को करेगी पूरा।।

देहरादून–
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लगातार प्रयास के बाद आज एक और अन्य ऑक्सीजन ट्रेन उत्तराखंड में बीती रात पहुंच गई है जो राज्य में कम होती ऑक्सीजन की पूर्ति करेंगी ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है ऐसे में देहरादून के करीब हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस बीती रात 9:00 बजे पहुंच गई इस बार लगभग 100 मेट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस आई है जिसको विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाएगा आपको बता दें 1 दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी थी जिसको जिलों में बांट दिया गया है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रेल मंत्री पीयूष गोयल के बराबर संपर्क में है तथा रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड राज्य के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Ad
To Top