हल्द्वानी / रुड़की
उत्तराखंड वन क्षेत्राधिकारी संघ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किये गए कार्यक्रम में कुमाऊं व गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी का गठन किया गया। हल्द्वानी एवं रुड़की में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल से पंकज शर्मा वन क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को मंडलीय अध्यक्ष व एवं विजय भट्ट वन क्षेत्राधिकारी मण्डलीय महामंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।इसके अलावा गढ़वाल मंडल से साधु लाल पलियाल वन क्षेत्राधिकारी नौगांव को अध्यक्ष एवं राजेन्द्र नौतियाल वन क्षेत्राधिकारी कांसरों रेंज को मण्डलीय महामंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रान्तीय महामंत्री वन क्षेत्राधिकारी संघ द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गयी।कुमाऊं मंडल में गणेश त्रिपाठी प्रान्तीय अध्यक्ष,प्रदीप धौलखंडी प्रान्तीत उपाध्यक्ष,संतोष पन्त सयुंक्त मंत्री व गढ़वाल मंडल में मयंक गर्ग प्रान्तीय महामंत्री,स्पर्श काला महिला उपाध्यक्ष व राकेश नेगी प्रचार मंत्री द्वारा चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया।कार्यक्रम में मण्डल स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार इस माह के अंत तक पूर्ण करने की सहमति जताई गई।उक्त कार्यक्रम कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया जो पूर्णतः सफल रहा।इस दौरान संघीय पदाधिकारियों द्वारा संघ द्वारा अब तक किये गए कार्यों व वन क्षेत्राधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए गतिमान कार्यों की जानकारी साझा की गई कार्यक्रम में विभाग व कर्मचारी हित मे अन्य संघो से समन्वय कर प्रत्येक लड़ाई को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।