उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां अवैध उप खनिज को लेकर वन विभाग और खनन विभाग की बड़ी करवाई. भंडारण स्थल सीज ।।

Uttrakhand City news com. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन और भंडारण पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश के तहत खनन विभाग और वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाजपुर स्थित एक उप खनिज भंडारण स्थल को सीज कर दिया है। टीम द्वारा औचक की गई इस कार्रवाई से भंडारण स्थल पर हड़कंप मच गया।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन विभाग प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बीच रामनगर रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भूतत्व एवम खनिकर्म निदेशालय के उधमसिंहनगर के अधिकारीयों के साथ संयुक्त रूप से सुबह मेसर्स महाकाल एंटरप्राइजेज उपखनिज भंडारण स्थल ग्राम गजरौला बाजपुर के भंडारण स्थल पर वहां रखे हुए उप खनिज आरबीएम की पैमाईश की गई तो वहां पर क्षमता से अधिक उपखनिज पाया गया साथ ही अन्य अनियमिताएं पाए जाने पर भंडारण स्थल को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है। इस दौरान कार्यवाही में मोहन चंद्र पांडेय (वन दरोगा रामनगर रेंज, जगजीत सिंह. विक्रांत सिंह. खान विभाग से एम पी चंद्र माइनिंग इंस्पेक्टर होशियार सिंह.माइनिंग सुपरवाइजर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बाजपुर न्यूज़

Ad Ad
To Top