बड़ी खबर
देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में बढ़ती वन अग्नि की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर उनसे आग बुझाने हेतु हेली कॉप्टर और एसडीआरएफ के सहयोग के लिए अनुरोध किया है।
मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने किए ट्वीट में कहा कि उत्तराखंड में वनों की आग से राज्य की वन संपदा की हानि हो रही है बल्कि जनहानि और वन्यजीवों को भी भारी नुकसान हो रहा है वन अग्नि की घटनाओं को गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों एवं वन विभाग आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिला अधिकारियों के साथ आपातकालीन मीटिंग बुलाई है उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी तरह से वन संपदा अग्नि की भेंट न चढ़े इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं तथा गृह मंत्री अमित शाह से बात कर आग बुझाने हेतु हेलीकॉप्टर और एसडीआरएफ की भी मांग करते हुए सहयोग की अपील की है ।

श्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड की वन संपदा राज्य ही नहीं पूरे देश की धरोहर है हम इसे सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए कृत संकल्प है उत्तराखंड में इस बार जाड़ों में वर्षा सामान्य से कम हुई और इस कारण भी बन में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है जो चिंता का विषय है।

उधर भीमताल क्षेत्र के विधायक राम सिंह के कैड़ा ने जंगलों में लगी आग पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वनों की आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर इस्तेमाल की मांग की है उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अनेक जगहों पर जंगलों में आग जोर पकड़ रही है जिससे वन्यजीवों के साथ-साथ जन हानि होने की भी प्रबल संभावना है इसको रोकने के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद ली जाए तभी आग पर काबू पाया जा सकता है।
