बस में सवार दो युवतियों के कब्जे से 12 किलो से अधिक गांजा बराम
अल्मोड़ा
जिले के भतरौंजखान थाना क्षेत्र में पुलिस ने जांच के दौरान सार्वजनिक वाहन में सवार दो युवतियों के कब्जे से 12 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया।
जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐंठानी ने गुरूवार को बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार रात लगभग साढ़े नौ बजे मोहान चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पौड़ी गढ़वाल जिले में धूमाकोट के हल्दुखाल से नैनीताल जिले के रामनगर की ओर जा रही एक बस में सवार दो युवतियों के कब्जे से तीन अलग-अलग बैग में रखा 12 किलो 768 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 51 हजार रूपये आंकी गयी है।
पकड़ी गयी युवतियां रिया(18) और अनामिका(18) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में धामपुर की रहने वाली हैं।
पुलिस टीम प्रमुख ललित सिंह ने यहां बताया कि दोनों युवतियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे गांजा की खेप को धूमाकोट से खरीदकर उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर व बिजनौर जिले के धामपुर शहर में बेचने हेतु ले जा रहीं थीं।
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।