उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: उत्तराखंड के रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की उपाधि प्राप्त करने वाले विनय कुमार त्रिपाठी बने पूर्व उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक

बरेली
विनय कुमार त्रिपाठी ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके वे रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में अपर सदस्य/संकर्षण के पद पर कार्यरत थे ।

रूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की उपाधि प्राप्त करने के बाद श्री त्रिपाठी 1983 बैच के भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिंग सेवा (आई.आर.एस.ई.ई.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये। उनकी पहली नियुक्ति उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत इंजीनियर के पद पर हुई। तत्पश्चात उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे में विद्युत इंजीनियरिंग विभाग के अनेक महत्वपूर्ण पदो के उत्तरदायित्व का निर्वहन बखूबी निभाया । श्री त्रिपाठी ने मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद तथा मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर एवं अपर महाप्रबन्धक, पश्चिम रेलवे जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यहां डीएम ने दिए टर्मिनेशन जारी करने के निर्देश।।

श्री त्रिपाठी ने स्विटजरलैंड एवं अमेरिका में उच्च प्रबन्धन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। श्री त्रिपाठी ने अद्यतन तकनीक के तीन फेज वाले विद्युत लोकोमोटिव के विकास एवं इसके स्वदेशी करण में सराहनीय योगदान दिया है। ये इंजन आज भारतीय रेल के अग्रवाहक हैं।

Ad
To Top