देहरादून
उत्तराखंड की संस्कृति एवं विरासत को दर्शाने वाली राज्य की मनमोहक झांकी आज 72वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देखने को मिली जिसमें आज देश विदेश से आए अतिथियों ने राज्य की इस खूबसूरत झांकी को देखकर करतल ध्वनि से उसका स्वागत किया ।
राजपथ पर देवभूमि, उत्तराखंड की धर्म-संस्कृति को प्रस्तुत करती झांकी के अग्रभाग में उत्तराखंड के राजकीय पशु कस्तूरी मृग, राजकीय पुष्प ब्रहमकमल, राजकीय पक्षी मोनाल और पीछे भगवान केदारनाथ के मंदिर की प्रतिकृति दर्शाई गई जो बरबस लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। इस मनमोहक प्रस्तुति के बीच उत्तराखंड संस्कृति के छोलीयार अपने रंग में दिखाई दिए । मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य की इस झांकी के सफल संचालन पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।




