उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी का होगा कल्याण, कोसी नदी तक जल संरक्षण में देगी अपना योगदान, पुर्नजीवन फेज-2 का जल्द होगा कार्य प्रारंभ।

हल्द्वानी
शिप्रा नदी पुर्नजीवन फेज-2 में कार्य​ योजना तैयार करने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिप्रा नदी के पुर्नजीवितिकरण कार्य में सभी संबंधित विभाग समन्वय करते हुए निर्धारित माईक्रोप्लान के तहत कार्य करना सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होने कहा कि शिप्रा नदी पुर्नजीवन फेज-2 हेतु चालु वर्ष के संबंधित विभागो के कार्ययोजना लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये है। शिप्रा नदी पुर्नजीवन फेज-2 में विकास खण्ड बेतालघाट की 06 ग्राम पंचायते भवाली गांव, सिरोडा, पाडली,निगलाट, धूना व हरतपा लिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बरसात हिमपात की ओर टकटकी. ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज. जाने देश भर की हलचल।।

शिप्रा नदी के कैचमेन्ट क्षेत्र के इन ग्राम पंचायतो में स्वजल, कृर्षि विभाग, उद्यान, आई एलएसपी, ग्राम विकास, वन व भेषज विभाग द्वारा कार्य किये जायेगें । श्री बंसल ने कहा कि शिप्रा नदी के पुर्नजीवन से भविष्य में शिप्रा नदी व शिप्रा नदी से कोसी नदी में जल स्तर में वृद्धि होगी तथा भूमिगत जल स्तर में बढोत्तरी होगी, जल समस्या का समाधान होगा साथ ही वनाच्छादित होने से प्राकृतिक संतुलन में अनुकूल प्रभाव पडेगा साथ ही वनस्पति एवं जीव-जन्तुओं का संरक्षण भी होगा।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि शिप्रा नदी के पुर्नजनन फेस-2 में शिप्रा नदी के केन्वमेन्ट एरिया में चिन्हित 06 ग्राम पंचायतों में कार्ययोजना के तहत संबंधित विभागों द्वारा चाल-खाल खंतीयां जल कुण्ड, फार्म पौण्ड, वाटर रिचार्ज पिट, टैच, सीमेन्ट चैक डेम, ग्रासबुड चैक डेम, ड्रार्म स्टोर चैकडेम,के्रट वायर चैकडेम, डग आउट पाॅड, इनफिल्ट्रेशन होल, परकोलेशन टैक, रिटेटिंवाॅल, कुलीवाॅल, घास व पौधे रोपण किया जायेगा।

Ad
To Top