उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–:इस शहर में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की बनेगी विशाल मूर्ति। पंडित जी को जयंती परआज लोगों ने किया याद।

किच्छा
सुरजीत कामरा
हिमालय पुत्र भारतरत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 133वीं जयंती विधायक निवास /किच्छा कार्यालय में कोविड 19 के प्राविधानों का पालन करते हुए धूमधाम से मनाई गई।
इस दौरान क्षेत्र के पहुंचे गणमान्य नागरिकों ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तथा सभी ने एक स्वर में तराई में पंडित जी द्वारा रखी गई आधारशिला को आज खिलता, फलता,फूलता गुलदस्ता बताया।
कार्यक्रम में मुख्य संयोजक एडवोकेट हरीश पंत ने विधायक राजेश शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से किच्छा में पंडित पंत की विशाल मूर्ति स्थापित होगी और गौरव स्थल के रूप में पर्यटन स्थल विकसित होगा। वक्ताओं में श्री दिनेश शुक्ला, प्रताप धानक, अशोक रधुवंशी,कमलेन्दृ सेमवाल,ललित पंत, विवेक राय,आदि थे। श्रीमती जानकी तिवारी,मीरा तिवारी, किशन गोयल, सुरेश चावला,गोपेशपंत,देवेंद्र शर्मा, प्रकाश पंत, गगन पंत, कैलाश काण्डपाल, मोहन सिंह ऐरी, भूपेंद्र नेगी,गोल्डी गौराया, कश्मीरी लाल अरोरा, मोहन गिरी, कपिल मलिक, शोभित शर्मा, जसप्रीत सिंह, लीलाधर जोशी आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।

To Top