उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: इस विधायक की आज हर कहीं हो रही है चर्चा,सामाजिक समरसता का दिया संदेश, विधायक हुए भावुक ।

किच्छा। (सुरजीत कामरा)

सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पर्यावरण मित्रों के पांव पखारे तथा सभी को वर्दी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। पर्यावरण मित्रों का यह सम्मान किच्छा नगरपालिका के स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश में चौथा तथा जिले में पहला स्थान लाने पर किया गया।
किच्छा स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किच्छा नगरपालिका के सभी पर्यावरण मित्रों ने अपनी जान की परवाह किये बिना सफाई व्यवस्था को सुचारू रखा। इनकी कर्तव्यनिष्ठता के कारण ही शहर की सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार के व्यवधान नहीं आया। यही नहीं इनकी कड़ी मेहनत के बल पर ही आज स्वच्छता रैंकिंग में किच्छा नगरपालिका पूरे प्रदेश में चौथा और उधम सिंह नगर में पहला स्थान प्रप्त कर पाया है। विधायक शुक्ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कुंभ मेले के दौरान पांच पर्यावरण मित्रों के पाँव पखारकर देश को सन्देश दिया। आज इस कार्यक्रम को करने उद्देश्य समाज में समरसता का संदेश देना है। कार्यक्रम में विधायक शुक्ला ने सबसे पहले सभी 186 पर्यावरण मित्रों को माला पहनाई उसके बाद उनके पाँव धुलकर उन्हें वर्दी भेंट की। वहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंदन लाल खुराना, नगर अध्यक्ष विवेक राय, ग्रामीण अध्यक्ष हरीश खानवानी, महिला मोर्चा अध्यक्ष जानकी तिवारी, शैल शुक्ला, सन्दीप अरोरा, धर्मराज जायसवाल,

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 128 रिक्त सीधी भर्ती की फिर जारी की नई अपडेट ।।

भावुक हुए विधायक

उम्र कम होने के कारण एक पर्यावरण मित्र के पांव धुलवाने से मना करने पर विधायक भावुक हो गए। विधायक शुक्ला ने कहा इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपकी उम्र कम है इस समय आप हमारे लिए पूजनीय हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर।।

महिलाओं ने भी किया सम्मान

महिला पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करने के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने सभी के पांव धुले। इस दौरान भाजपा विधायक राजेश शुक्ला की धर्मपत्नी शशि शुक्ला भी उपस्थित थी।

Ad Ad
To Top