अन्य

बड़ी खबर–: इस तरह से बदलती है किस्मत मजदूर को मिले खदान से तीन कोहिनूर, अब बदलेगी दुनिया।

फांके का जीवन जी रहे श्रमिक को मिला बेशकीमती कोहिनूर ,मध्य प्रदेश के पन्ना का है मामला
मजदूर की चमकी किस्मत,खदान में मिले तीन हीरे।

जब भाग्य बदलता है तो देर नहीं लगती और पलक झपकते ही गुमनामी में जी रहे लोग एकदम सुर्खियों में आ जाते हैं ऐसा ही एक मामला दुनियाभर में कीमती हीरों की खदानों के लिये प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना में एक मजदूर के साथ हुआ खदान में खुदाई के दौरान मजदूर की किस्मत उस समय चमक उठी, जब उसे हीरा खदान से तीन हीरे मिले. इन हीरों की कीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपये आंकी गयी है. पन्ना जिले के हीरा अधिकारी आर के पांडे ने बृहस्पतिवार को बताया कि उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान सुबल नामक श्रमिक को साढ़े सात वजन कैरेट के तीन हीरे मिले हैं. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों ने इन हीरों की कीमत 30 से 35 लाख रुपये की बीच आंकी है.
उन्होंने बताया कि मजदूर ने इन हीरों को कार्यालय में जमा करा दिया है. उन्होंने बताया कि नियमानुसार इन हीरों की नीलामी की जायेगी और 12 प्रतिशत कर की राशि काट कर शेष 88 फीसद राशि सुबल को दे दी जायेगी. इससे संभवत: उसका भाग्य बदल जायेगा और सुबह अच्छा जीवन जीने में सक्षम हो सकेगा.

Ad
To Top