हल्द्वानी
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज के प्लाट संख्या 123 मोतियालाइन में नर हाथी के करीब डेढ़ से 2 साल के बच्चे की जंगल में मौत हो गई इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मृत बच्चे की जांच पड़ताल के बाद उसका मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के कर्मी अपने नियमित गश्त पर थे तभी उन्हें एक छोटे हाथी के बच्चे को जंगल में पड़ा देखा वन विभाग के कर्मचारियों ने वस्तु स्थिति समझते हुए मौके पर पहुंचकर जब हाथी के बच्चे की जांच पड़ताल की तो वह मृत पाया गया।

इस घटना की सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को देने के बाद मौके पर पहुंचे उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया के अलावा मौके पर पहुंचे रानी बाग स्थित रेस्क्यू सेंटर के चिकित्सक हिमांशु पागती डॉक्टर आयुष उनियाल के अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के पदाधिकारियों की देखरेख में मृत हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया एवं मृत हाथी के बच्चे को वहीं पर दफना दिया गया प्रथम दृष्टया हाथी के बच्चे के पैर में चोट पाई गई जिससे वह चल फिरने में असमर्थ रहा होगा जिससे उसकी मौत हो गई।




