नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 के बीच सरकार हर स्थिति में व्यवस्थाएं को पटरी पर लाने का पूरा प्रयास कर रही है इसी कड़ी में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए साल में 2500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। वहीं, छह हजार से अधिक पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। आयोग ने नए साल के लिए लिखित परीक्षाओं का कलेंडर जारी किया है। सबसे बड़ी एलटी शिक्षक के 1431 पदों की परीक्षा अप्रैल में करना प्रस्तावित है।
चयन आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने कहा कि 2020 में आयोग की ओर से 4589 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई। कोविड महामारी के कारण 942 पदों की परीक्षाएं आयोजित हो पाई है। आयोग की ओर से साल में औसतन 20 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही है।विभिन्न विभागों से मिले प्रस्ताव के आधार पर 2500 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी है। वर्ष 2021 में छह हजार से अधिक पदों की परीक्षाएं ली जानी है। आयोग की ओर से ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन परीक्षाएं भी शुरू की गई है। इससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी। अप्रैल 2021 में होगी एलटी के 1431 पदों की परीक्षा इसके लिए सरकार में तैयारियां तेज कर दी है





