आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार की लालकुआं में जनसभा, फूंकी कार्यकर्ताओं में जान, अनेक लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ
लालकुआँ
लालकुआं विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया संगठन मंत्री सुरेश जोशी ने और पुष्पा कोरंगा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की मातृशक्ति में रजनी ठाकुर व पुष्पा कोरंगा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में संगठन को मजबूती देने के लिए 70 विधानसभाओं में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए 70 वीडियो वैन भेजी है जो हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करेंगी, और आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के किए गये कार्यों की जानकारियां देगी साथ ही उत्तराखंड सरकार की अवस्थाओं से भी रूबरू कराएगी।

उन्होंने कहा कि हमें हर बूथ बूथ गली मोहल्ले में जाकर दिल्ली सरकार और उत्तराखंड की सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों तक देनी है बाकी का निर्णय जनता स्वयं ले लेगी । उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों की मीटिंग ली और अपने अपने बूथ मजबूत करने की बात कही।
उपाध्यक्ष बसंत कुमार और विधासभा प्रभारी दीपक पांडेय ने मस्तान,रमेश फुलारा,पुष्पा कोरंगा,वीर सिंह,किशन,नईम खान,विनोद सिंह राठौर,रजनी ठाकुर,कमला कई नए लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी व माला पहनाकर पार्टी ज्वाइन कराई कार्यक्रम में सर्किल इंचार्ज ओमपाल,सर्किल इंचार्ज देवेंद्र कार्की,सर्किल इंचार्ज हरीश कोटलिया,जगदीश रौतेला,लालसिंह चौहान, महेन्द्र पाल,दीपक चौरसिया बाबा, नूर हसन, राजेश, राहुल प्रजापति, किशन आर्या,कपिल दानु, वीरेंदर दानू,मंगल राय, दीपक मेहता,हिमांशू मेहता,राजू भाई,सुरेश कठरिया ,नरेश खत्री आदि कार्यकर्ता शामिल थे।




