उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-:आतंक का पर्याय बना गुलदार हुआ शिकारी की गोली से ढेर, एक माह के अंदर दो महिलाओं को बना चुका था निवाला ।।

पिथौरागढ़।

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना से बड़ी खबर , दहशत का पर्याय बना आदमखोर ढेर, मशहूर शिकारी राजीव सुलोमन की गोली से हुआ ढेर। पिछले 1 माह के भीतर क्षेत्र में 2 महिलाओं को बना चुका था निवाला ,ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना हो चुका था दुश्वार।
क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस वन विभाग का जताया आभार।एसडीओ नवीन चंद्र पंत ने बताया कि मारा गया गुलदार नर है जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष है, उन्होंने बताया गुलदार का आज पोस्टमार्टम किया गया

कनालीछीना क्षेत्र के सुरौली क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना आदमखोर गुलदार मुरादाबाद से आए शिकारी की गोली से ढेर हो गया है। गुलदार पिछले 1 माह के भीतर 2 महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई; सुभारती कॉलेज पर 87.50 करोड़ का वसूली वारंट जारी।।

गौरतलब है कि विगत 18 फरवरी को विकासखंड कनालीछीना के कापड़ी गांव में गुलदार के हमले की पहली घटना हुई। कापड़ी गांव में गुलदार ने कलावती देवी देवी को अपना निवाला बनाया

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) डीएम नैनीताल का बड़ा निर्णय, इनसे हटाई गुंडा एक्ट, और यह हुए जिले से 6 माह के लिए बाहर ।।

जिसके उपरांत वन विभाग ने क्षेत्र में गुलदार को नरभक्षी घोषित कर शिकारी तैनात करने का निर्णय लिया। स्वीकृति मिलने पर 21 फरवरी को मुरादाबाद से यहां पहुंचे शिकारी राजीव सुलोमन
अपनी टीम के साथ घटनास्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन पर थे।

शिकारी वन विभाग की टीम के साथ नरभक्षी की ढूंढ खोज में जुटे हुए थे कि इस बीच विगत 28 फरवरी को गुलदार कापड़ी गांव के निकट सुरौली की 60 वर्षीय महिला तुलसी देवी को घर के आंगन से उठाकर ले गया जिनका क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद हुआ, क्षेत्र में लगातार दो घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश के साथ ही दहशत भी बनी हुई थी। इधर मौके की नजाकत को देखते हुए वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के आसपास शिकारियों की टीम के साथ दिन रात आदमखोर की तलाश में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में संचालित किया जायेगा ‘‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’’ अभियान

Ad Ad
To Top