देहरादून
वैश्विक महामारी novel coronavirus covid-19 के आज 424 नए मामले मिलने के साथ उत्तराखंड राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 73951 हो गया है जबकि आज 342 लोग विभिन्न अस्पताल से अपना इलाज करा कर घर पहुंचे हैं वही आज 13 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई अभी भी राज्य में 4876 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं इस तरह आज अल्मोड़ा में 21 बागेश्वर में 8 चमोली में 20 चंपावत में 19 तथा आज भी देहरादून में सबसे अधिक 163 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं जबकि हरिद्वार में 30 नैनीताल में 11 तथा पौड़ी गढ़वाल में 45 और पिथौरागढ़ में 59 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह रुद्रप्रयाग में साथ टिहरी गढ़वाल में 21 उधम सिंह नगर में 12 तथा उत्तरकाशी में 8 लोगों में कुरौना पाया गया इस तरह राज्य में आजतक 73951 लोगों में यह कोरोना के लक्षण पाए गए हैं





