बिग ब्रेकिंग
देहरादून
उत्तराखंड में लगातार कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामलों के अनुसार 1115 संक्रमित नए मरीज मिलने के चलते अब आंकड़ा बढ़कर के 30336 हो गया है वही आज सबसे अधिक देहरादून में 290 हरिद्वार में 269 तथा नैनीताल में 110 मिलने के साथ उधम सिंह नगर में 180 उत्तरकाशी में 51 रुद्रप्रयाग में 25 तेरी में 46 पौड़ी में 31 बागेश्वर में 13 अल्मोड़ा में 8 चमोली में 14 कोरोना के मरीज आने के चलते स्थिति दिन पर दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है।
ताजा हालातों पर नजर डाली जाए तो आज 14 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई वहीं अब तक 402 लोगों इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं जबकि आज 603 मरीज ठीक होने के बाद अपने परिवारों के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं