उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: आज कोरोना हुआ फिर 1 हजारी आंकड़ा पहुंचा 49000,तथा देखें जनपद का हाल।

देहरादून
2 दिन राहत देने के बाद आज उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में इजाफा हुआ है आज 1005 नए पॉजिटिव केस मिलने के साथ उत्तराखंड में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर के 49000 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 20 बागेश्वर में 26 चमोली में 61 चंपावत में 54 तथा सबसे अधिक देहरादून में 336 तथा हरिद्वार में 133 नैनीताल में 112 पौड़ी गढ़वाल में 65 पिथौरागढ़ में 24 रुद्रप्रयाग में 16 टिहरी गढ़वाल में 59 उधम सिंह नगर में 58 तथा उत्तरकाशी में पॉजिटिव केसों की संख्या 41 पहुंच गई है इस तरह आज कुल 1005 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है जबकि राज्य में अभी तक 9111 एक्टिव केस हैं तथा 39035 लोग अब तक स्वास्थ्य लाभ कर अपने घरों को गए हुए हैं स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक 611 लोगों ने इस संक्रमण से दम तोड़ा है। तथा प्रजेंट में रिकवर आंकड़ा बढ़कर के 79 पॉइंट 6 6 परसेंट हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)धामी सरकार की सख्ती, क्रिसमस–नववर्ष पर होटल-रेस्टोरेंट और मिठाई प्रतिष्ठानों पर चलेगा विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान ।
Ad Ad
To Top