किच्छा
पुलभट्टा थाना क्षेत्र से लापता मुरारी लाल की ह्त्या अवैध संबंधों के चलते हुई है। मुरारी की ह्त्या उसके ही दोस्त ने अपनी पत्नी से अवैध सम्बन्धो के चलते अपने बहनोई के साथ मिलकर की थी जिसका आज पुलिस ने खुलासा कर दिया ।
बीती 25 दिसंबर को लापता हुए ई रिक्शा चालाक मुरारी लाल की ह्त्या का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र की पत्नी से मृतक मुरारी लाल के अवैध सम्बन्ध ही उसकी हत्या का कारण बने।
इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है, 26 दिसम्बर को पुलभट्टा निवासी मुरारी अचानक गायब हो गया था। 27 दिसम्बर को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान दो आरोपियो से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने ई रिक्शा चालक की हत्या कर उसे ठिकाने लगाने की बात कबूल की। आरोपियो की निशानदेही पर पुलिस ने देर रात चौकी चुरेली डेम बहेड़ी बरेली दिनपुर जाने वाले मार्ग पर गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे मुरारी को दो लोग घर से धान लाने के लिए बुला कर ले गए थे। उसके बाद से वह लापता था। घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों लोगो को चिन्हित कर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने मुरारी की हत्या की बात कबूल ली। आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि मृतक मुरारी के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर धर्मेंद्र ने मुरारी की गला घोंट कर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने जीजा बंटी का सहारा लिया। आरोपी धर्मेंद्र कुमार ग्राम दीननगर दमखोड़ा थाना बहेड़ी बरेली, बंटी निवासी खाते कमालपुर थाना देवरनिया बरेली का रहने वाला है। पुलिस दोनों आरोपी को न्यायलय में पेश रही है।