युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अवसाद से था ग्रस्त
सोनू ,काशीपुर
काशीपुर में बीते दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच काशीपुर में आज एक और युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब आज युवक के कमरे से दुर्गंध आई। इसके बाद आसपास के लोगों ने 112 पर कॉल कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में म्रतक युवक के परिजनों से जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल गीता भवन के पास मोहल्ला लाहौरियान में रहने वाला अमित कुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय प्रमोद कुमार अग्रवाल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था जबकि इसके बड़े भाई अंकित की मृत्यु बीते 6 माह पूर्व ही हुई थी। मृतक अमित कुमार अग्रवाल शादीशुदा है तथा उसकी 6 साल की बेटी भी है। मृतक की पत्नी अल्मोड़ा में एक निजी स्कूल में अध्यापक है। मृतक की मां अपने सबसे छोटे बेटे सुमित अग्रवाल के साथ उड़ीसा में रहती है। घटना का पता तब चला जब आज अमित के कमरे से दुर्गंध आई। इसके बाद आसपास के लोगों ने 112 पर कॉल कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में म्रतक युवक के परिजनों से जानकारी ली। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा खिड़की से झांककर देखा तो युवक फांसी से लटका हुआ था जिसके बाद पुलिस के द्वारा दरवाजा तोड़कर शव का निरीक्षण किया गया तो शव 3 से 4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक यह काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था।




