
रानीखेत
अब भारत के लोग अपने ही देश में विदेशी फलों को खाने का आनन्द ले सकते है यह बात राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने रानीखेत चैबटिया स्थित प्रसिद्ध एप्पल गार्डन के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अमेरिकन, आस्ट्रेलियन एवं स्काॅटलैड सहित विभिन्न प्रजाति के सेब के पेड़ से यह बाग जल्द लहलहाने लगेगा जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो सपना है वह यही से साकार होगा। उन्होने कहा कि भविष्य में यह गार्डन अधिक से अधिक फलो का उत्पादन करेगा और अधिक से अधिक लोगों को स्वरोगार मुहैया करायेगा। इस दौरान राज्यपाल ने सेब के पेड़ का पौधा रोपण किया और अपने विचार विजिटिंग बुक में साझा किये। इस दौरान उन्होंने महिला समूह की महिलाओं से चर्चा की इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा जनपद में विकसित किये जा रहे अनेक नर्सरियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला उद्यान विभाग द्वारा शीतलाखेत में सेब की नर्सरी बनायी गयी है जिसमें अब सेबों का उत्पाद होने लगा है।
