उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: अब पंजाब के आप सांसद उत्तराखंड में किसानों के साथ होंगे खड़े,होगा दो दिवसीय दौरा ।।


किसान न्याय यात्रा पर आप सांसद भगवंत मान का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा:आप

आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में किसानों के साथ खड़ी है । । उत्तराखंड के भी कई किसान दिल्ली में आंदोलन पर बैठे है जो अपने हक़ और कृषि कानून का विरोध कर रहे है। किसानों के समर्थन में और किसानों को न्याय के लिए प्रतिबद्ध आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ,दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं । इस दौरान वो किसान न्याय यात्रा और जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार की किसानों के प्रति तानाशाही का विरोध करेंगे । आगामी मंगलवार, 29 दिसंबर को आप सांसद उत्तराखंड पहुंचेंगे जहां वो किसानों के समर्थन में काशीपुर , बाजपुर ,रुद्रपुर में किसान न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे । इस दौरान जगह जगह पर आप कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। अगले दिन 30 दिसंबर नानकमत्ता साहिब, खटीमा में भी कई जगह किसान न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे । इस दौरान वो किसानों के न्याय और कृषि के काले बिल के खिलाफ कई किसानों से मुलाकात भी करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)यहां शोरूम से कर दी तीन स्कूटी पार ।।

Ad Ad
To Top