देशभर में फैली महामारी के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने जम्मूतवी और उधमपुर के लिए नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है.इस ट्रेन के संचालन से सबसे ज्यादा फायदा, पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर और नई दिल्ली के यात्रियों को मिलेगा. इस महामारी की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
रेलवे के मुताबिक पठानकोट कैंट स्टेशन इन ट्रेनों का स्टॉपेज निर्धारित किया गया है. दुर्ग से जम्मूतवी जाने वाली ( ट्रेन नंबर 08215/16) हर गुरुवार को दोपहर 3:50 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेंगी. बता दें इस ट्रेन का संचालन दुर्ग से होगा. इसके बाद अगले दिन रात 2:40 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन से रवाना होकर दुर्ग पहुंचेगी.
इस ट्रेन के अलावा रेलवे ने अर्चना सुपरफास्ट (02355/02356) हर रविवार और बुधवार सुबह 8:55 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुचेगी. यह ट्रेन पटना से चलकर जम्मूतवी के बीच चलेगी. इसके अलावा ये उसी दिन शाम को 7 बजकर 20 मिनट पर पठानकोट कैंट स्टेशन से राजिंद्र नगर को रवाना हो जाएगी.
31 जनवरी तक रोजाना चलेगी ये ट्रेन-
वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली (02237/02238) का संचालन हर दिन होगा.
यह ट्रेन 9 बजकर पांच मिनट पर पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी.
कैंट से वापसी उसी दिन तय की गई है जो कि शाम 3 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी के लिए होगी.
यह ट्रेन 31 जनवरी तक रोजाना चलेगी.
इसके अलावा श्री शक्ति (02461/62) का संचालन नई दिल्ली से कटरा के लिए किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर रात साढ़े 12 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी. वापसी पर ट्रेन रात 2 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी.
1 फरवरी तक चलेगी ये ट्रेन
इसके अलावा रेलवे ने अजमेर से जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन नंबर – 02421/22 हर रोज सुबह सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद रात 8 बजे अजमेर के निकलेगी. बता दें इस ट्रेन के शेड्यूल को सिर्फ 1 फरवरी तक ही तय किया गया है.
![Ad](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BhatiaCarBazar.jpeg)
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/09/UttarakhandCityNews_logo_v2.12x.png)