हल्द्वानी
– जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने इंदिरा नगर एवं उजाला नगर क्षेत्र में घोषित कंटेनमैंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी किये। उन्होने कहा कि दोनों क्षेत्रों में जनपद के अन्य स्थानों की भांति कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅकडाउन के वर्तमान प्रतिबंध एवं कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु निर्गत समस्त दिशा निर्देश यथावत् लागू रहेंगे।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि आईआरएस टीम द्वारा संस्तुति के उपरान्त 02 जुलाई को इंदिरा नगर व उजाला नगर में कंटेनमैंट जोन निर्धारण किया गया था। आईआरएस टीम द्वारा कंटेनमैंट क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया गया कि कंटेनमैंट घोषित होने के बाद से चिकित्सकीय परीक्षण मे संदिग्ध पाये गये क्षेत्र के निवासियों व समस्त गर्भवती महिलाओ के लिये गये सैम्पलांे की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है तथा दोनों कंटेनमैंट क्षेत्रों में मंगलवार 14 जुलाई तक चिकित्सकीय दल द्वारा इंदिरा नगर क्षेत्र के 3633 व्यक्तियों व उजाला नगर क्षेत्र के कुल 2771 व्यक्तियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया परीक्षण मे कोई व्यक्ति बुखार एवं सांस की बीमारी से पीडित नही पाया गया कंटेनमैंट क्षेत्र के प्रत्येक घर का चिकित्सकीय परीक्षण एवं सर्विलांस कर लिया गया व प्रत्येक घर के बाहरी भाग, प्रत्येेक सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइजेशन व सफाई कर दी गई है, कंटेनमैंट क्षेत्र में 14 दिनांे मे कोई कोरोना पाजेटिव व कोरोना लक्षण वाले केेस न मिलने व जनमानस के आर्थिक समस्या को देखते हुये आईआरएस टीम द्वारा कंटेनमैंट जोन हटाये जाने की संस्तुति की गई। जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने इंदिरा नगर एवं उजाला नगर क्षेत्र में घोषित कंटेनमैंट जोन से हटाने के आदेश दिये। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू।