उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: अपहरण कांड में फरार चल रहे बदमाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,पांच सितारा होटल के मैनेजर को किया था अगवा।।

रुद्रपुर
आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर फरार होने वाले बदमाशों की अब खैर नहीं है अब एसटीएफ प्रदेश में पिछले कई सालों से फरार चल रहे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए लालायित होती जा रही है इसी कड़ी में शनिवार को एसटीएफ ने छापा मारकर अपहरण के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई आरोपी पिछले बरसों से पुलिस को चकमा देकर अपराधिक घटनाओं में लगा हुआ था।

उधमसिंहनगर के थाना पन्तनगर में एक पांच सितारा होटल के मैनेजर के अपहरण व लूट में नौ वर्षों से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अभियुक्त उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का एक शातिर अभियुक्त है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) जिलाधिकारी की मुहिम जारी,धन की कमी से नहीं शिक्षा से वंचित रहेंगी बेटियां।।

उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ का बदमाश गुरमीत सिह पुत्र जगीर सिह निवासी ग्राम बिडौरा थाना नानकमत्ता जिला उधमसिहनगर किसी गम्भीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है तथा उत्तराखण्ड के कुमॉऊ मण्डल में वारदात कर सकता है।सूचना पर तत्काल एक टीम मेरठ भेजी गयी वहॉ से गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त बदमाश कुछ दिन पूर्व ही एक गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने उधमसिहनगर ,नैनीताल उत्तराखण्ड की तरफ गया है । इस पर एस0टी0एफ0 की कुमॉऊ यूनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एस0टी0एफ0 कुमॉऊ व पन्तनगर पुलिस की एक सयुक्त टीम का गठन किया गया ।
एसटीएफ द्वारा एकत्रित जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 मे अभियुक्त व उसके दो साथियो द्वारा रुद्रपुर के पॉच सितारा होटल रेडीशन के जी0एम0 अरविन्द शिनॉय को रुद्रपुर स्थित सुपर मार्केट के सामने से हथियारो की नोक पर उनकी होडा सिटी कार सहित अगवा किया गया था व अपह्त जी0एम0 को बॉधकर गन्ने के खेत में डालकर उनके मोबाइल व उनके पास से 50000 नकद व उनकी होडा सिटी कार को लेकर फरार हो गये थे । जिसके कुछ दिनों बाद उस घटना के दो अभियुक्त जिसमें से दो अभियुक्त अस्लाह व लूटे हुए माल के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिये गये थे। परंतु अभियुक्त गुरमीत सिह लूटी गयी होडा सिटी कार के साथ नेपाल भाग गया था।एसटीएफ के द्वारा अभियुक्त के विरुद्व नेपाल में भी अभियोग पंजीकृत होने व वहाँ जेल जाने के तथ्यों का पता लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)निकाय चुनाव के बाद शपथ ग्रहण. एक ही दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह।।

अभियुक्त गुरमीत सिंह द्वारा नौ वर्षों तक पुलिस से बचने को समय समय पर नेपाल में शरण ली गयी परंतु हाल ही में मेरठ में किए वारदात को अंजाम देने के लिए उसके द्वारा सितारगंज क्षेत्र मे फर्जी आई0डी0 बनाकर रहा जा रहा था जिसपर कल देर रात एसटीएफ द्वारा थाना पंतनगर की टीम के साथ मिलकर अभियुक्त के ठिकाने पर दबिश देते हुए उसे मौके से गिरफ्तार किया।

Ad
To Top
-->