लालकुआं
देश में जब से लॉक डाउन हुआ है तब से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से आम लोगों में दहशत फैली हुई है हर कोई इंसान अपने परिवार एवं घर से मिलने के लिए लालायित है।
उत्तराखंड राज्य से बाहर अपने रोजगार तलाश में गए प्रवासियों के साथ भी यह दहशत अभी भी बरकरार है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लगातार प्रयास के बाद निरंतर प्रवासियों का आना जारी है इसी कड़ी में अब तक कुमाऊं मंडल में करीब 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी श्रमिक अपने जनपदों में लगातार आते जा रहे हैं।
मंगलवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन संख्या 01929 लालकुआं के लिए दोपहर 2:30 रवाना होनी थी लेकिन या ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटा विलंब 5:29 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना हुई इस ट्रेन में प्रवासी लाल कुआं के लिए आये।
उक्त ट्रेन बुधवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर आने थी लेकिन 24 कोच की ट्रेन होने के चलते यह ट्रेन तकनीकी कारणों के चलते हल्द्वानी नहीं जा सकी और लालकुआं में 1825 प्रवासियों को जिला प्रशासन ने उतारा तथा थर्मल स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच करने के बाद नैनीताल जिले के 157 उधम सिंह नगर जिले के 31 बागेश्वर -391 अल्मोड़ा के 229 चंपावत के 41 पिथौरागढ़ के 316 टिहरी 262, पौड़ी 114 देहरादून 20 हरिद्वार 18 रुद्रप्रयाग 15 उत्तरकाशी 25 तथा चमोली के 69 प्रवासियों के साथ कुल 1825 प्रवासियों श्रमिक स्पेशल ट्रेन का सफर तय कर लाल कुआं पहुंचे जिला प्रशासन ने 62 राज्य परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया।
उधर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर इस ट्रेन के रवाना होने पर वहां पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्तराखंड के प्रवासियों को तालियां बजाकर रवाना किया देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे प्रवासी अपनी माटी की सोंधी खुशबू पाकर काफी भावविभोर हो गए तथा उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्रयास से ही हम अपने राज्य को आ सके हैं