लालकुआं
लालकुआं पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्रपात के तहत भारी मात्र में 101 ग्राम स्मैक बरामद कर एक स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
एसओजी नैनीताल की सूचना के बाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार अपने दल बल के साथ subhash Nagar बैरियर के पास चेकिंग में लगे हुए थे तभी पुलिस टीम को एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया जिस पर पुलिस ने उस को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे में स्मैक बरामद हुई पुलिस की कड़ी पूछताछ में राजपुरा नई बस्ती वार्ड न0-13 हल्द्वानी उम्र- 27 वर्ष के कब्जे से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में लाये गये स्मैक के श्रोत एवं संबंध के बारे में बताया कि उक्त स्मैक व और उसका एक साथी निवासी राजपुरा द्वारा किच्छा निवासी सलीम से खरीद कर लाते हैं तथा ऊॅचे दामों में हल्द्वानी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में बेचते हैं। पुलिस ने धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।
ऑपरेशन बृजपात टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार, उप निरीक्षक संजय बृजवाल हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा एसओजी, पदम सिह,कॉन्स्टेबल भानू प्रताप, कुन्दन कठैत, वीरेन्द्र आदि थे ।




