देहरादून:
शिक्षा विभाग से यहां एक बड़ी खबर आ रही है यहां बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा लिपिक वर्ग सेवा नियमावली, 1985 और उत्तराखण्ड शासन कार्मिक अनुभाग-2 की अधिसूचना के तहत प्रशासनिक अधिकारी (वेतनमान 44900-142400 लेवल 7) को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (वेतनमान 47600-151100 लेवल 08) के पद पर उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ 4 में ऑकत कार्यालय/विद्यालय में अस्थायी रूप से पदस्थापित किया जाता है।