काठगोदाम
ईमानदारी आज भी जिंदा है यह कहावत रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम पोस्ट पर तैनात कांस्टेबल रामप्रवेश गौतम की इमानदारी पर पूरी तरह से खरी उतरती है उनकी ईमानदारी पर लखनऊ से काठगोदाम पहुंचे एक दंपत्ति भी इमानदारी के कायल हो गए तथा उन्होंने उनके इस कर्तव्य परायणता की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम पोस्ट का आभार जताया।
रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने बताया कि हावड़ा से चलकर काठगोदाम आने वाली 03019 हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में एप्पल मोबाइल फोन एक महिला रेलवे स्टेशन हल्द्वानी पर उतरते समय भूल गई जब ट्रेन काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची तो स्टेशन पर तैनात राम प्रवेश गौतम ने कोच की चेकिंग के दौरान कोच सं0 ए-1 मे बर्थ नं0. 40 पर एक अदद एप्पल आई फोन 11 प्रो मोबाइल मिला जिसे ईमानदार कॉन्स्टेबल ने उक्त मोबाइल पोस्ट पर जमा कर दिया, कुछ समय पश्चात उक्त फोन के स्वामी अर्जुन सिंह बोरा पुत्र लक्ष्मन सिंह बोरा निवासी 03/302 विराम खण्ड 03 गोमती नगर लखनऊ अपनी पत्नी रिचा रावत के साथ बल पोस्ट पर अपना मोबाइल खोजते हुए आये एवं बताया कि मै लखनऊ से काठगोदाम घुमने आया हूॅ, उक्त कोच से हल्द्वानी उतरते समय जल्दबाजी मे मेरी पत्नी एप्पल आई फोन प्रो मोबाइल भूल गई।
जिस पर जब उक्त मोबाइल उन्हे दिखाया गया तो उनके द्वारा उसकी पहचान की गई। जिसे उक्त यात्री की पत्नी को उक्त मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया यात्री के अनुसार उक्त मोबाइल की कीमत करीब 80हजार रु बताया गया। यात्री द्वारा मोबाइल पाकर रेलवे सुरक्षा बल की जमकर तारीफ कर उक्त कांस्टेबल को धन्यवाद दिया।




