उत्तराखण्ड

बड़ा हादसा-:: बोलेरो खाई में गिरी,वाहन में सवार सभी 11 लोग हुए गंभीर, घंटों रेस्क्यू कर सभी को भेजा अस्पताल ।।

चमोली
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर दुर्मी के निकट बुधवार को एक बुलेरो के गहरी खाई में गिर जाने से 11 लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया ।
बताया जाता है कि वाहन संख्या यू0के0-11-टीए-2040 बिरही-निजमुला मार्ग पर पहुंचा तभी वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा गहरी खाई में जा गिरा वाहन में चालक सहित कुल 11 लोग सवार थे। जिसमें से 4 लोग घायल और अन्य 7 लोग चोटिल हुए है। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहाॅ घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस वाहन दुर्घटना में ज्ञान सिंह पुत्र बुधी सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम ईराणी, रघुनाथ सिंह पुत्र सुलभ सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम ईराणी, धनी आगरी पुत्र भूपाल उम्र 40 वर्ष निवासी विवेकानंद काॅलोनी गोपेश्वर, अंकित पुत्र रघुनाथ सिंह उम्र 15 वर्ष ग्राम ईराणी, मोहन सक्सैना पुत्र माधू उम्र 50 वर्ष निवासी विवेकानंद काॅलोनी गोपेश्वर, जगदीश पुत्र आरडी बंडवाल निवासी पीपलकोटी, सुनील कुमार पुत्र राम लाल उम्र 31 वर्ष निवासी सरतोली, मुकेश पुत्र धनीलाल आगरी निवासी विवेकानंद काॅलोनी, बृजमोहन पुत्र दुलाराम उम्र 45 वर्ष निवासी गापेश्वर, बीरेन्द्र कुमार पुत्र मखनी राम निवासी पाणा तथा वाहन चालक जसवंत सिंह पुत्र सरद सिंह निवासी पगना घायल हुए है

To Top
-->