बच्चों ने उकेरी तस्वीर, जिलाधिकारी ने सराहा।
बच्चों के द्वारा बनाई गई आर्ट लगेगी अब सरकारी कार्यालयों में।
जिला अधिकारी ने रिबन काटकर किया उद्घाटन।
अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज पाण्डेखोला स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में एक आर्ट गैलरी ‘‘प्रयास‘‘ का शुभारम्भ रिबन काट कर किया। सम्पेक्षण गृह में निवासरत् बच्चों द्वारा बनायी गयी इस आर्ट गैलरी में अनेक कलाकृतिया बनायी गयी है जिसकी जिलाधिकारी बहुत सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिग व चित्रों की फे्रमिंग कराकर विभिन्न कार्यालयों व उदयशंकर नाट्य अकादमी के आर्ट गैलरी में लगाया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को विभिन्न क्रिया-कलापों में शामिल कर उनके जीवन में परिर्वतन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासो से बच्चों के अन्दर सकारात्मक सोच की भावना पैदा होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्ति से गलती होना स्वभाविक है लेकिन उसे सुधार कर नये लक्ष्य की ओर बढ़ना ही सही परिकल्पना है। उन्होंने बच्चों को हमेशा सकारात्मक सोच विकसित करने को कहा। बच्चों से किसी भी सहयोग व जरूरत के लिए सम्पर्क करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सम्प्रेक्षण गृह के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।