नैनीताल

बच्चों की चित्रकारी हौसला बढ़ा रही है कोरोना रक्षक टीम की

रामनगर
वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में चल रही इसके उन्मूलन की मुहिम में अपने अपने कर्तव्य के साथ लगे देश के वह वीर योद्धा जिन पर आज पूरे देश को नाज है उन वीर पुरोधा के लिए बच्चों ने अपनी तूलिका से कैनवास पर रंग भरने का अतुलनीय प्रयास किया है।

बच्चों से लेकर समाज को दिशा देने वाले अध्यापक के मार्गदर्शन पर बच्चों ने अनेक स्थानों पर कोरोना महामारी के खिलाफ अपने समाज को बचाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत डाक्टर्स,पुलिस कर्मी,सफाई कर्मियों के सम्मान में रचनात्मक वाल पेंटिंग से वह जगह दी जहां कुछ चंद लोग कोरोना संक्रमण की मुहिम मैं बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
आज रामनगर कोतवाली परिसर मैं पुलिसकर्मियों के बच्चों ने चित्रकार सुरेशलाल एवम शिक्षक मण्डल के राज्य संयोजक नवेंदु मठपाल के दिशा निर्देशन में एक शानदार चित्र बनाया।

बच्चों के छोटे-छोटे हाथों से की गई इस चित्रकारी की सभी लोगों ने दिल खोलकर के प्रशंसा की बच्चों ने इससे पूर्व डाक्टर्स आवास कालोनी में भी अपनी टीम के साथ एक वाल पेंटिंग का निर्माण किया जो काफी चर्चा में रहा।इस चित्र को बनाने में कोतवाली के आवास कालोनी में रहने वाले बच्चे अक्षत सैनी, मोहित जोशी, आदित्य सिराड़ी, खुशी तोमर,धौनी तोमर,दक्ष सैनी,लवि तोमर,राधिका,परी सिंह,सानवी सिंह का मुख्य योगदान रहा जिन्होंने अपनी तूलिकाओं से अपना अहम योगदान दिया।

Ad
To Top
-->