अन्य

फिर की गई कैंटीन ध्वस्त

फिर चली अवैध निर्माण पर मशीन।जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को पुनः अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए की गई कार्रवाई।

हल्द्वानी
बीते दस दिन पूर्व गौला बैराज के पास अवैध रूप से राजकीय भूमि पर बनाई गई कैटीन संयुक्त कारवाही में तोड़ दी गई। इससे पूर्व की गई कार्रवाई मे कैंटीन की सामग्री नही जब्त की गई थी।जिस पर
कैंटीन संचालक द्वारा उक्त स्थान पर फिर से एक छोटे टिन शेड को खड़ा कर पुनः अवैध कैंटीन संचालन के फिराक में था, जिसे जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के आदेश पर सोमवार को पुनः ध्वस्त करते हुये सामान जब्त किया।


नगर निगम व सिचाई विभाग की टीम के सहयोग से जेसीबी से पूरी तरह से हटा दिया गया । तोड़ी गई संरचना को भी वहां से हटा कर नगर निगम को दिया गया। अवैध कैंटीन के किनारे जेसीबी से गहरी नीव दीवार निर्माण हेतु खोदी गयी ,अधिशासी अभियंता जमरानी सिचाई खंड से तत्काल दीवार निर्माण शुरू कराया गया। जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा दीवार निर्माण हेतु धनराशि भी जमरानी सिचाई खंड को दी गयी है। अवैध कैंटीन के समीप ही रास्ते मे अवैध रूप से बनाई गई सीढ़ी भी जेसीबी से तोडी गयी।उप जिलाधिकारी के अनुसार वर्तमान में गौला बैराज से अवैध खनन पूरी तरह से बंद हो गया है। भविष्य में अवैध खनन कतई नही होने दिया जाएगा।तथा जो भी अवैध खनन करता पाया उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी विवेक राय, उप नगर आयुक्त विजेंद्र चैहान ,तहसीलदार भगवान सिंह चैहान ,थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत , अधिशासी अभियंता सिचाई तरुण बंसल, अधिशासी अभियंता जमरानी,सहायक अभियंता सिचाई आदि मौजूद थे।

Ad
To Top