रामनगर
आर्मी की तैयारी कर रहे 100 से ज्यादा छात्रों को रामनगर पीपीपी मोड पर गए सयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कोरोना की नेगेटिव रिपोटें देने का,मामला सामने आने पर अस्पताल प्रसासन में मंचा हड़कंप मच गया है बताया जाता है कि लेब कर्मचारियों द्वारा दी गयी रिपोर्ट में नोडल अधिकारी प्रसांत कौशिक की मोहर भी लगी हुई है,जबकि साईंन किसी और के है, डॉ प्रशांत कौशिक ने कहा कि उसमें जो साइन है व उनके नहीं है जिसको लेकर वह रामनगर कोतवाली में तहरीर देने जा रहे ह कहा कि रामनगर सयुक्त चिकित्सालय में 2माह पूर्व से रैपिड एंटीजन टेस्ट नही किये जा रहे है,नोडल अधिकारि का कहना है कि इन्ही समस्त 100 से ज्यादा युवकों को 21 को ही फर्जी 27 दिसंबर की कोरोना की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट थमा दी गयी है. जबकि इस फर्जी नेगेटिव करोना कि रिपोर्ट के एवज में फ्री में दी जाने वाली रिपोर्ट के बदले 500 से लेकर 1000 रुपये लिए गए हैं
![Ad](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BhatiaCarBazar.jpeg)
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/09/UttarakhandCityNews_logo_v2.12x.png)