वन्यजीवों के लिए उत्कृष्ट फोटोग्राफी मैं दीप रजवार को मिला इंडिया रियल हीरो अवार्ड।रंगारंग कार्यक्रम के बीच उन्हें प्रतीक चिन्ह से नवाजा गया।
रामनगर
सुप्रसिद्ध निशानेबाज दादी प्रकाशी तोमर और बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा ने दीप रजवार को एक रंगारंग कार्यक्रम के बीच ढिकुली के ताज रिजॉर्ट में वन्यजीवों के साथ प्रेम एवं उनकी समर्पित फोटोग्राफी के लिए इंडियन रियल हीरो अवार्ड से सम्मानित किया।इस दौरान प्रसिद्ध निशानेबाज दादी प्रकाशी तोमर ने दीप रजवार की फोटोग्राफी की सराहना करते हुए कहा कि वन्य जीवो के प्रति लगाव एवं उनके समर्पण भावनाओं के साथ उनकी फोटोग्राफी के आज लोग कायल हैं।वास्तव में उनके कैमरे की सटीक क्लिक कि आज लोग दीवाने हैं।
प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा ने भी दीप के फोटोग्राफी की सराहना की।
गौरतलब है कि दीप रजवार एक वन्यजीव फोटोग्राफर हैं। एक मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि के होने के बावजूद और सीमित संसाधनों के , दीप रजवार अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ, आज देश के जाने-माने फ़ोटोग्राफ़रों में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क और आसपास के जंगली क्षेत्रों में उनके द्वारा ली गई वन्यजीवों की तस्वीरें आज देश और दुनिया में काफी पसंद की जा रही हैं।बीते नवंबर माह में रामगंगा नदी पर एक बाघ द्वारा जंप मारने की दुर्लभ तस्वीर भी उन्होंने खींची थी इस तस्वीर के विश्वविख्यात होते ही दीप रजवार को कमरिना एकेडमी फोटोग्राफ अवार्ड से भी बीते रोज सम्मानित किया गया।