उत्तराखण्ड

(प्रशिक्षण शिविर) बैग प्रशिक्षण शिविर का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने किया शुभारंभ, 40 अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण ।।

लालपुर/किच्छा:-

ग्राम कच्ची खमरिया में उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के सहयोग से मुख्यमंत्री हुनर योजना अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट द्वारा 40 अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को जूट बैग प्रशिक्षण शिविर का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने शुभारंभ किया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार हमेशा महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को संचालित करती रही है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण सरकार के विभिन्न योजनाओं को जनता के बीच पहुंचा कर दिया है। प्रधानमंत्री जी की आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री हुनर योजना से आम जनमानस के साथ ही अल्पसंख्यक महिलाओं को भी प्रशिक्षण देने का उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वल्फ विकास निगम ने निर्णय लिया जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को मिलेगा।
संस्था के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को उत्पादों की गुणवत्ता के साथ-साथ कीमत पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे बाजार में पहुंचे बिक्री के लिए उत्पाद की व्यापारी शीघ्र बेच सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अल्पसंख्यक अधिकारी यशवंत सिंह ने अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान परियोजना निदेशक विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, पूर्व ग्राम प्रधान अबरार अहमद, रेहाना बेगम, पूर्णिया, पूर्णिमा, आलिया, मुस्कान, तबशूम, फातिमा, हिना, नाजिमा, रेहाना उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top