देश

प्रधानमंत्री की अपील पर आप भी कर सकते हैं योगदान, केवल घरेलू लाइट ही बंद करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 से 9:09 तक सभी देशवासियों से अपने घरों के आगे की लाइट बंद कर कैंडल एवं टॉर्च जलाकर देश में करोना संक्रमण से निपटने के लिए जो अपना योगदान दे रहे है उनका हौसला बढ़ाने की अपील पर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए अपने घर के सभी अन्य विद्युत उपकरणों को नियमित रूप से चालू रखने की मांग की है।


उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक बी पी के मिश्रा के द्वारा जारी की सूचना मैं कहा गया है कि आज रात्रि 9:00 से 9:09 तक प्रधानमंत्री ने केवल घरेलू लाइट बंद करने की अपील की है तथा विद्युत मांग की इस भिन्नता को सामान्य करने के लिए बिजली का ग्रिड मजबूत और स्थिर है उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध कर कहा कि इस अवधि के लिए सभी अन्य विद्युत उपकरण चालू रखें तथा बिजली मेंन स्वीच से बंद ना करें।
जारी दिशा निर्देश के अनुसार इस दौरान स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सभी आवश्यक सेवाएं जैसे कि अस्पताल ,पुलिस स्टेशन, सार्वजनिक सेवाएं आदि में लाइटें और रोशनी इस अवधि के दौरान सामान्य रूप से चलती रहेंगी।इस दौरान उत्तराखंड पावर ग्रिड कारपोरेशन ने अपना टोल फ्री नंबर जारी करते हुए कहा कि यदि इस संबंध में किसी को कोई परेशानी हो तो वह 1992 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

Ad
To Top