उत्तराखण्ड

प्रकाश पर्व–: (लालकुआं) गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हुआ शबद कीर्तन, कोविड-19 को देखते हुए कार्यक्रम ।।

लालकुआँ

गुरु नानक जी का 551 वां प्रकाश उत्सव लालकुआं में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में बहुत ही धूमधाम के साथ कोविड-19 का पालन करते हुए मनाया गया 28 नवंबर को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ प्रारंभ हुआ तथा आज गुरु नानक जी के प्रकाश उत्सव के बाद 9:00 से 10:00 तक अरदास एवं शबद कीर्तन के साथ भोग लगाया गया । जिसके बाद प्रसाद वितरण हुआ ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने श्री गुरु नानक जी के आदर्शो का अनुसरण करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने विश्व शांति के लिए जो संदेश दिया है आज उस का सभी देश अनुसरण कर रहे हैं। इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह ने भी गुरु नानक जी के पथ को और आगे बढ़ाए जाने का आह्वान किया पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान ने कहा कि गुरु नानक जी के प्रकाश उत्सव पर हर वर्ष प्रभात फेरिया निकाल कर क्षेत्र की जनता को जो संदेश दिया जाता था वह इस बार नहीं हो सका लेकिन इस संदेश को सभी ने शबद एवं कीर्तन के माध्यम से अंगीकृत किया है उन्होंने श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की नई कमेटी को भी बधाई दी ।
आज शबद कीर्तन के बीच क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने मन मोहक कीर्तन किया जिसमें नवजोत सिंह,संयम सिंह,गुरलीन कौर,गरिमा बत्रा आदि ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के मुख्य ग्रंथि बलजिंदर सिंह सेवादार शमशेर सिंह को उनके द्वारा गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें पताका पहना कर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह, सचिव राजकुमार सेतिया संरक्षक सुंदर खुराना,सरदार जसवंत सिंह, दर्शन लाल सपरा, चंद्रेश भाटिया, चरणजीत सिंह,आशीष भाटिया, लवली गिल,संतोष ,रामधन अरोड़ा, पंकज बत्रा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे

Ad Ad
To Top