उत्तराखण्ड

(प्रकाश उत्सव) धूमधाम के साथ मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव अमृतसर दरबार साहिब से आए कथावाचक को भी लोगों ने सुना ।।

किच्छा,
सिखों के पहले गुरू गुरूनानक देव जी महाराज की 551वीं जयंती किच्छा में बडे ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान गुरूद्धारा सिंह सभा में महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न शहरो से आये रागी जत्थों व कथावाचकों ने गुरू की महिमा का गुणगान किया। इसके पश्चात अखंड पाठ का भोग डाला गया बाद में गुरू का अटूट लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। बता दें कि गुरूनानक देव जी महराज की 551वीं जयंती के चलते पुरानी गल्ला मंडी स्थित किच्छा गरूद्धारा सिंह सभा में पिछले 10 दिनो से पाठ की लडी चली आ रही थी जिसका आज भोग डालकर अरदास कर प्रसाद वितरित किया गया। इससे पूर्व शहर में कुल 06 दिनो तक प्रभात फेरी भी निकाली गई जबकि 4 दिन गुरूद्धारे मे इसका आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए गुरूद्धारे जनरल सेकेटरी निर्मल सिंह हंसपाल ने बताया कि आज पांतः से ही गुरूद्धारे में महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें अमृतसर दरबार साहिब से आये कथावाचक सतवंत सिंह, किच्छा गुरूद्धारे के मुख्य ग्रंथी एक कथावाचक गुरसेवक सिंह, कीर्तन जत्थे में दिल्ली से पधारे गुरमीत सिंह व किच्छा गुरूद्धारे के गरदेव सिंह ने गुरू की महिमा का गुणगान कर जनता को निहाल कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने भी कीर्तन आदि के माध्यम से गुरू की बाणी का सुंदर बखान किया। तत्पश्चात जंहा एक ओर गुरू घर की सेवा करने वालों व शहर में कार्यक्रम के मद्ेनजर शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह को सरोंपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरातं गुरूद्धारे लंगर हाल में सैकडो की संख्या में पधारे श्रद्धालुओं ने गुरू का लंगर ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड, सतपाल गाबा, संजीव कुमार सिंह, अरूण तनेजा, गुरूद्धारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान देवेन्द्र सिंह विर्क, पूर्व प्रधान गुरनाम सिंह मंड, निर्मल सिंह हंसपाल, दीप हंसपाल, देवेन्द्र मंड, अजीत सिंह बेदी, जगरूप गोल्डी, गुरनाम सिंह धारीवाल, दीदार सिंह, जगजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, सुखविन्द्र सिंह बाजवा, सुखविन्द्र सिंह विर्क, कुलदीप सिंह लक्की, रक्षपाल सिंह, अवतार सिंह, जसविन्द्र सिंह कामरा, जगजीत कौर, सतनाम कौर, धनजीत कौर, पवनीत कौर कामरा, कवलजीत कौर, सतवंत कौर, मनजीत कौर सहित तमाम श्रद्धालुओं ने सेवा में सहयोग किया।

Ad Ad
To Top