उत्तराखण्ड

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने होनहार छात्रों को दी बधाई, निशा दिल्ली विश्वविद्यालय में लेना चाहती हैं एडमिशन।

किच्छा
पूर्व दर्जा मंत्री गणेश उपाध्याय ने इंटरमीडियट सीबीएससी परीक्षा में शांतिपुरी की निशा बिष्ट के 94 प्रतिशत अंक कर नालंदा स्कूल में टाप आने पर उनके निवास जाकर बुके देकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री उपाध्याय का कहना था कि एक साधारण किसान परिवार की पैदा होने के बाबजूद निशा ने सीबीएसई बोर्ड नालंदा स्कूल किच्छा में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। निशा ने भौतिक विज्ञान में 95, रसायन विज्ञान में 94 ,गणित में 92,अंग्रेजी में 89 व फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक हासिल किए। इससे पहले हाई स्कूल की परीक्षा में भी उसने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया था। भविष्य में वह दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहती हैं, उसके बाद सिविल सर्विस या बैंक अधिकारी के पद हासिल करना चाहती हैं। श्री उपाध्याय ने निशा को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि जहां टॉप किया है ,वहीं क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है । इस अवसर पर महिपाल सिंह बोरा ,प्रकाश बोरा, हरीश बिष्ट ,प्रताप कोरंगा सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं एंव बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सीधी भर्ती को लेकर जारी की यह विज्ञप्ति।।


Ad
To Top