नैनीताल
हरिद्वार में तीन दिवसीय वैज्ञानिक अनुसंधान/फोटो ग्राफी/विडियो ग्राफी/एण्टी-सबोटज/कम्प्यूटर/श्वान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद के तीन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने पुलिस कर्मियों के इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए अन्य पुलिस कर्मियों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आवाहन किया।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद नैनीताल से निरीक्षक सुधीर कुमार, प्रभारी डी0सी0आर0बी0 के द्वारा विधि विज्ञान लिखित प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।
वही अंतर्जनपदीय श्चवान प्रतियोगिता डॉग स्क्वाड/बी0डी0एस0(बम डिस्पोल) से कानि0 प्रकाश सिंह के द्वारा एक्सप्लोसिव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
कानि0 दानसिंह राणा द्वारा ट्रैकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
बी0डी0एस0(बम डिस्पोल) टीम द्वारा पूर्व में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में चैकिंग के दौरान 03 किग्रा0 के लगभग चरस बरामद की गयी थी। डाॅग स्क्वाड/बी0डी0एस0(बम डिस्पोल) टीम द्वारा विभिन्न त्यौहारों/पर्वों, वीआईपी/वीवीआईपी आगमन/हत्या/लूट/डकैती आदि अपराधों के अन्वेषण में भी सक्रिय भूमिका निभाई जाती है।