उत्तराखण्ड

पुरस्कार– प्रोफेसर एमसी पांडे को मिलेगा भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार, इस शहर का बढ़ेगा सम्मान।

रामनगर

प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे को भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के प्राचार्य को उत्तराखंड शासन द्वारा भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार दिया जाएगा

उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली थी जिसमें निर्णय लिया गया कि राज्य के प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी व राजनेता स्व. भक्त दर्शन के सम्मान में उच्च शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बेहत्तर कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ‘भक्त दर्शन’ पुरस्कार से नवाजा जाये। यह पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिये दिया जायेगा जबकि वर्ष 2020-21 व उसके बाद के पुरस्कार आगामी वर्षों में डाॅ. भक्त दर्शन की जयंती पर फरवरी माह में दिये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)शीत लहर के चलते इस जनपद में एक दिवसीय स्कूलों में अवकाश, आंगनबाड़ी से इंटर तक निजी सरकारी सभी स्कूल बंद ।।

इसी कड़ी में रामनगर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य एमसी पांडे को चुना गया है इसी कड़ी में एक नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्री पांडे को वाणिज्य प्रबंधन एवं विधि के विभिन्न विषय में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान करेंगे इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए श्री पांडे देहरादून को रवाना हो गए हैं, प्रोफेसर पांडे द्वारा अभी तक 7 पुस्तकें प्रकाशित हुई है तथा अभी तक 9 छात्रों को अपने निर्देशन में पीएचडी कार्य ,50 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग तथा कीनोट स्पीकर व 40 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जनरल में शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। श्री पांडे की इस उपलब्धि को आज हर कोई सराह रहा है।

Ad Ad
To Top