अन्य

पुण्यतिथि–: याद किए गए अटल बिहारी बाजपेई भाजपा कुमाऊँ संभाग कार्यालय में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम

हल्द्वानी
द्वितीय पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई आज भाजपा कुमाऊँ संभाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय बाजपेई को भारतीय राजनीति का युगपुरुष बताया,तथा आशा जताई कि स्वर्गीय बाजपेई का मार्गदर्शन असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पथ प्रदर्शक बन कर हमेशा प्रेरणा देता रहेगा । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां नवनियुक्त राजस्व उपनरीक्षक को मिला प्रभार।।


इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल , प्रताप रैकवाल , मधुकर श्रोत्रिय , दिनेश सिंह , जिला कार्यकारिणी सदस्य कमलेश जोशी , गीता जोशी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रतिभा जोशी, अमोल मल्होत्रा , नगर मीडिया प्रभारी मनीष पाल सोशल नगर मीडिया प्रभारी कपिल अग्रहरि ,मुकुल सक्सेना उपस्थित रहे।
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी नगर उत्तर के अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी बाजपेई के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आवास विकास के बूथ संख्या 20 एवं जवाहर ज्योति दमुआ दूंगा के बूथ संख्या 158 में अटल जी के चित्र पर फूल चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ने सभी को अटल जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। साथ ही साथ मंडल के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अटल को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में नगर महामंत्री दिशांत टंडन,ज्ञानेंद्र जोशी, उमेश सैनी, सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम अधिकारी आदि मंडल के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad
To Top