अन्य

पीलीभीत बीसलपुर रेल खंड का स्पीड ट्रायल 11 फरवरी को

पीलीभीत बीसलपुर रेलखंड पर रेलवे संरक्षा आयुक्त करेंगे स्पीड ट्रायल।इस रेलखंड पर जल्द ट्रेन चलने की उम्मीद जगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-बीसलपुर खंड का आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्वी सर्किल, लखनऊ मंडल रेल प्रबध्ंाक दिनेश कुमार सिंह के साथ नव आमान परिवर्तित पीलीभीत-बीसलपुर रेल खंड का निरीक्षण 10 एवं 11 फरवरी को किया जाएगा । 11 फरवरी, को बीसलपुर-पीलीभीत रेल खंड पर साम 3: बजे से 4 बजे के मध्य स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।
रेल अधिकारियों ने
आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वे इस नव आमान परिवर्तित रेल खंड पर न जायंे, न ही अपने पशुओं को जाने दे।

Ad
To Top