पिथौरागढ़

पिथौरागढ़–:43961 प्रवासी आ चुके हैं जनपद में, विदेश से भी आए हैं 75 लोग किए जा रहे हैं क्वॉरेंटाइन।

पिथौरागढ़

कोविड-19 संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण पिथौरागढ़ जिले के निवासी जो जिले से बाहर विभिन्न प्रान्तों में रोजगार व नोकरी करते थे,कोविड-19 लॉक डाउन में अपने गृह जनपद में आ रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले में आ रहे इन सभी प्रवासी व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण/ स्क्रीनिंग के पश्चात कोरंटीन किया जा रहा है। इनकी रेंडम सैम्पलिंग कर कोरोना जांच भी की जा रही है। पिथौरागढ़ जनपद में सुक्रवार 26 जून तक, जिले में कुल चिह्नित 94 संस्थागत कोरंटीन केन्द्र में 35 संचालित हैं । इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंचायत व विद्यालय भवन,एवं सरकारी भवनों में भी प्रवासियों को क्वारण्टाइन किया कुल 426 व्यक्ति संस्थागत कोरंटीन में हैं । इसके अतिरिक्त 8476 व्यक्ति होम/पंचायत क्वारण्टाइन में हैं, 35039 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का होम/पंचायत क्वारण्टाइन पूर्ण कर लिया गया है। सुक्रवार 26 जून तक जिले से कुल 1644 व्यक्तियों के लैब सैम्पल लिए गए, जिसमें से 1540 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अभी तक जिले में कुल 65 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिसमें से 50 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। सुक्रवार तक शेष 23 की जांच रिपोर्ट अपेक्षित है । 26 जून तक जिले में विभिन्न राष्ट्रों समेत देश के विभिन्न प्रान्तों व प्रदेश के जिलों से कुल 43961 व्यक्ति पिथौरागढ़ जिले में आए हैं। विदेशों से, जिले में आए कुल 75 व्यक्तियों द्वारा 28 दिन का क्वारण्टाइन पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने क्वारण्टाईन हुए सभी प्रवासी व्यक्तियों से कहा कि वह क्वारण्टाईन का पूर्ण अनुपालन करें,इस हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि कोविड-19 हेतु समय समय पर जारी एडवाइजरी का अनुपालन करें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। सामाजिक दूरी बनाए रखें। अधिक भीड़ भाड़ न करें। समय समय पर अपने हाथ धोएं। प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य पहनें। किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं तथा इस महामारी को दूर करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Ad
To Top